मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को सुल्तानपुर लक्सर स्थित पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता के आवास पर पहुंचे तथा पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता के बड़े भाई स्व0 श्री अनिल कुमार गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व0 श्री अनिल कुमार गुप्ता को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुये कहा कि उनका आशीर्वाद श्री संजय गुप्ता तथा हम सभी को प्राप्त होता रहता था। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
स्व0 श्री अनिल कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री के साथ ही कैबिनेट मंत्री- श्री गणेश जोशी, श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, श्री सौरभ बहुगुणा, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानंद, महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद गिरि, रूड़की मेयर श्री गौरव गोयल आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की