मुख्यमंत्री जनता दरबार में सेंटमेरी अस्पताल खोलने की मांग की गई।
मसूरी। भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अनीता सक्सेना ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में मसूरी के राजकीय सेंट मेरी अस्पताल को खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया व इसे पर्यटकों व आम जनता के लिए शीघ्र खोलने की मांग की। भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनीता सक्सेना ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में मसूरी के बंद पड़े राजकीय सेंटमेरी अस्पताल को खोलने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल है और यहां पर सीजन के दौरान पर्यटकों के बीमार होने व दुर्घटना होने की घटनाएं होती रहती है ऐसे समय यह अस्पताल शहर के बीचांे बीच है लेकिन इसे बंद कर दिया गया है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि पूर्व में जब वह भाजपा मंडल अध्यक्ष थी तब भी वर्ष 2006-07 में भी इस अस्पताल को बंद कर दिया गया था जिस पर धरना प्रदर्शन करने के बाद अस्पताल को खोल दिया गया था। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के तहत मसूरी गोली कांड में भी सभी घायलों का यहां पर उपचार किया गया था लेकिन अब भवन को जर्जर बता कर अस्पताल को बंद कर दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि यथाशीघ्र सेटमेरी को प्राथमिक उपचार केंद्र के रूप में खोला जाय जिसका लाभ स्थानीय नागरिकों सहित पर्यटकों को मिल सके।