मेडिकल स्टोर में दवाई विक्रेताओं में मचा हड़कंप पुलिस ने मारे छापे
पुलिस के द्वारा हिन्दी मेगजीन के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
थाना सहसपुर, जनपद देहरादून
दिनांक 19.11.2019
**मेडिकल स्टोर मे दवाई विक्रेताओं में मचा हड़कम्प**
आज दिनांक 19.11.2019 को थाना क्षेत्रान्तर्गत मेडिकल स्टोर में *नशे की गोली, कैप्सूल. इंजेक्शन* के बेचने की शिकायत पर थानाध्यक्ष थाना सहसपुर श्री पी0डी0 भट्ट के नेतृत्व में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा श्री नीरज कुमार औषधि निरीक्षक मुख्यालय जनपद देहरादून के साथ में थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित किये जा रहे *बिना लाईसेन्स के* मेडिकल स्टोर व उनके द्वारा विक्रय की जा रही अवैध रूप से दवाईयों की चैकिंग की गयी चैकिंग दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत सीफा मेडिकल स्टोर बड़ा रामपुर में चैकिंग की गयी तो चैकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक *प्रवेज सीफा पुत्र अमीर अहमद निवासी बड़ा रामपुर देहरादून* के द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर में प्रचूर मात्रा में विक्रय हेतु दवाईयों का भण्डारण पाया गया चैकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक प्रवेज सीफा उपरोक्त के द्वारा दवाईयों के सम्बन्ध में कोई वैध बिल तथा मेडिकल स्टोर संचालन वैध लाईसेन्स उपलब्ध नहीं करा पाया। इस पर औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर/दुकान के अन्दर दवाईयों के सैम्पल लिये गये। जिसमें **सात (07) दवाईयों साईकोट्रोपिक** का को मौके पर सील किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही कर फर्द मौके पर औषधि निरीक्षक द्वारा *औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधि0 1940 व नियम 1945* के अन्तर्गत तैयार की गयी तथा नमूना माल को सील सर्वे मोहर कर औषधि निरीक्षक द्वारा कब्जे मे ली गयी। मेडिकल स्टोर को अग्रिम आदेश तक सील किया गया। इसी दौरान रामपुर व सेलाकुई स्थित अन्य मेडिकल स्टोरों की चैकिंग के दौरान संचालकों में अफरा-तफरी मच गयी व दवाई की दुकानें व क्लीनिक बन्द मिले।
*छापेमारी टीमः-*
1. श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना सहसपुर
2. श्री नीरज कुमार (औषधि निरीक्षक)
3. उ0नि0 पंकज कुमार
4. उ0नि0 विनोद कुमार
5. का0 1089 दीपक चौहान
6. का0 262 नवीन कोहली
7. का0 1259 दीपक कुमार
8. का0 646 प्रवीण कुमार
9. का0 854 सुधीर कुमार
10. का0 295 दिनेश सेमवाल