यमुना नदी पर बेखौफ लगातार ओवरलोडिंग जारी शासन-प्रशासन मॉल
यमुना नदी पर बेखौफ लगातारओवरलोडिंग जारी शासन-प्रशासन मौन
जिला देहरादून के पछवादून मे यमुना नदी पर ढलीपुर से लेकर कालसी तक लगातार भारी मात्रा में अवैध खनन व ओवरलोडिंग विगत पिछले 1 माह से जारी रात दिन मानकों को ताक पर रखकर खनन कर ओवरलैंडिंग करके अन्यत्र पहुंचाने के खेल में आखिर वह कौन रावण सफेदपोश है जिसकी शहर पर पिछले एक माह से यमुना नदी को रिवर ट्रेनिंग स की आड़ में भारी मशीनों से खोदा जा रहा है जबकि मात्र 1 मीटर की अनुमति है निजी स्वार्थों के चलते शासन प्रशासन और खनन अधिकारी राजस्व संपदा को स्वय सहित होकर सन लिप्त होकर खनन माफियाओं के हाथों लूडो आ रहे हैं माननीय न्यायालय के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है जबकि गंगा यमुना नदी की धारा प्रवाह से छेड़छाड़ करने एवं कटाव करने पर आईपीसी की धाराओं के तहत कार्यवाही का भी प्रावधान है लेकिन जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन के सक्षम अधिकारी भी खनन के कारलो काले कारनामों में काले कारोबार में लिफ्ट लिफ्ट माफियाओं की मदद कर रहे हैं जबकि स्थानीय लोगों द्वारा इसके विरोध में जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी एवं संबंधित विभागों तक ज्ञापन प्रेषित किया गया है खनन से लेकर ठेकेदारी जमीन की गद्दारी भ्रष्टाचार बलात्कार हत्याएं आदि में एक संस्थागत शक्ल से हार कर ली है अपराध के तरीके बदल गए हम संगठित रूप से अपराध करने के तरीके सामने आ रहे हैं जिनसे बिपाना मीडिया तो क्या परंपरागत पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती है