यमुना नदी बैराज में डूबे बच्चों को एस डीआरएफ व पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से युवकों के शव को किया बरामद

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व ईलम सिहं व गजमफर खान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड।
थाना विकासनगर*
दिनांक 23 मई 2018 को यमुना नदी डाकपत्थर बैराज में नहाते समय दो बच्चों का पैर फिसल जाने के कारण गहरे खड्डे में डूब गए थे। सूचना पर चौकी डाकपत्थर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से युवकों की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया परंतु काफी प्रयासों के बावजूद भी नदी में डूबे युवकों के शव को बरामद नहीं किया जा सका था। आज दिनांक 24 मई 2018 को डाकपत्थर पुलिस द्वारा सुबह 5:00 बजे से ही युवकों की तलाश में नदी में सर्च अभियान चलाया गया एसडीआरएफ व गोताखोरों की मदद से सुबह 8:00 बजे मृतक अनस पुत्र नईम निवासी जीवनगढ़ तथा सुबह 10:00 बजे लक्ष्य पुत्र विजय निवासी टोंस कॉलोनी डाकपत्थर के शव को यमुना नदी से बरामद कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम ना कराने के संबंध में जिलाधिकारी देहरादून से अनुमति प्राप्त कर ली गई है तत्पश्चात स्थानीय पुलिस द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के आदेशानुसार मृतकों के शवों को पंचायत नामा की कार्रवाई कर बिना पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराए ही उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।