यातायात ट्रैफिक में दिया होमगार्ड ने इमानदारी का परिचय

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर डॉक्टर आनंद सिंह प्रेम नगर देहरादून
*यातायात पुलिस देहरादून*
*यातायात में तैनात होमगार्ड ने दिया ईमानदारी का परिचय*-
आज दिनांक 09.10.18 को रिस्पना पुल में 01 अज्ञात व्यक्ति आया व यातायात संचालन में तैनात *होमगार्ड दिनेश* को बताया कि मेरा पर्स कहीं गिर कर खो गया है। जिस पर उक्त होमगार्ड द्वारा यातायात की व्यस्तता के दृष्टिगत उक्त होमगार्ड द्वारा रिस्पना पुल पर खड़े ऑटो,बिक्रम चालकों से पुछताछ कर काफी खोजबीन करने के उपरान्त उक्त व्यक्ति का पर्स मय मोबाईल रिस्पना पुल के सड़क के किनारें मिला, जिसमें उक्त व्यक्ति के *एटीएम0, पासपोर्ट एवं ऱ 5500/- व सेमसंग कम्पनी का मोबाईल* था, इसके कुछ समय पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा रिस्पनापुल पर आकर उक्त होमगार्ड द्वारा उक्त व्यक्ति का पर्स जिसमें *ऱ 5500/-मय *मोबाईल* के सुपुर्द किया गया। जिसका उक्त व्यक्ति द्वारा आभार प्रकट किया,ट्रैफिक की अत्यधिक व्यस्ता होने के बावजूद उक्त होगा0 द्वारा किये गए सराहनीय कार्य एंव अपने कर्तव्यों का निवर्हन की राहगीरो, व स्थानीय जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।