यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक, नियमों का पालन न कररे वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।
मसूरी। पर्यटक सीजन और चार धाम यात्रा को लेकर आज एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने नगर पालिका परिषद मसूरी के सभागार में यातायात नियंत्रण को लेकर बैठक की जिसमें मसूरी होटल एसोसिएशन, टैक्सी कार एसोसिएशन, मजदूर संघ, के साथ बैठक का आयोजन की जिसमें शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में शाम पांच बजे से रात्रि 10 बजे तक मालरोड को जीरो जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में चार धाम यात्रा के दौरान आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भी निर्णय लिए गए। जिसमें चार धाम जाने वाले वाहनों को वाया विकास नगर से यमुना पुल होते हुए जाने व मसूरी से जाने वाले वाहनों को कैम्पटी फाल से यमुना पुल होते हुए विकास नगर से वापस जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भी सुझाव दिए गए साथ ही मसूरी टैक्सी एसोसिएशन ने भी पर्यटक सीजन में पूरा सहयोग करने की बात कही। वहीं मालरोड पर रिक्शा वालों को नियम से चलने के लिए कहा गया ताकि पर्यटकों को परेशानी न हो। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पर्यटक सीजन के दौरान हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी आते हैं जिससे कि अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है इसी से निजात पाने के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें निर्णय लिया गया है कि किंक्रेग स्थित कार पार्किंग पर पर्यटकों के वाहन खड़े किए जाएंगे और वहां से टैक्सी द्वारा के मसूरी लाया जाएगा। इसका न्यूनतम किराया तय किया गया है साथ ही निर्णय लिया गया कि माल रोड पर प्रतिबंधित समय में किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं की जाएगी जिसके लिए पुलिस लगातार निगरानी करेगी। उन्होंने बताया कि मसूरी में कई मार्गों को एक मार्गीय यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए भी पुलिस को दिशा निर्देशित किया गया है। साथ ही पर्यटक सीजन में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था भी मसूरी में की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सप्ताहांत के दौरान जो व्यवस्था की जाती है उसमें बदलाव किए जायेगे व देहरादून से स्कूटियों के आने पर रोक लगायी जायेगी। पर्यटक सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस मौके पर एसपी सिटी, सरिता डोभाल, सीओ पल्लवी त्यागी, एसपी यातायात, एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, होटल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, टैक्सी एसोएिशन के अध्यक्ष हुकम रावत महासचिव सुंदर सिंह पंवार, मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान, निधि बहुगुणा, कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।