यूजेवीवीएनएल के अंतर्गत छिबरो पावर हाउस से हटाए गए 12 अनुबंधित श्रमिकों को वापस ड्यूटी पर रखने का आश्वासन
इलम सिंह चौहान विकासनगर 5 अप्रैल 2022 को उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के डाकपत्थर यमुना वैली एवं छिबरो पावर हाउस सभी जगह अनुबंधित /संविदा श्रमिकों को पिछले कुछ वर्षों से लगातार वेतन में कमी और ईपीएफ एवं ईएसआई से वंचित कर श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। जिसके खिलाफ छिबरो पावर हाउस में कार्यरत 12 अनुबंधित/ संविदा श्रमिकों द्वारा आवाज उठाई गई तो छिबरो पावर हाउस के 12 अनुबंधित श्रमिकों 5 अप्रैल 2022 को विभाग द्वारा बिना किसी कारण और बिना किसी पूर्व सूचना के और पिछले कुछ माह का वेतन एवं ईपीएफ व ईएसआई का भुगतान किए बिना ही नौकरी से हटा दिया गया और बेरोजगार कर दिया गया। विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से हताश श्रमिकों ने एक बैठक कर इसकी सूचना संविदा /श्रमिक संघ उत्तराखंड संबद्ध सीआईटीयू (सीटू) को दी। सूचना मिलने पर सीटू यूनियन के पदाधिकारी कृष्ण उनियाल अध्यक्ष सीटू एवं बी एस पयाल उपाध्यक्ष सीटू व रविंद्र नौटियाल कोषाध्यक्ष सीटू द्वारा डाकपत्थर स्थित विद्युत भवन महाप्रबंधक यमुना वैली बिपिन बिहारी सिंघल से फोन कॉल पर वार्ता की । वार्ता में महाप्रबंधक यमुना वैली ने 11 अप्रैल 2022 तक छिबरो पावर हाउसं के 12 अनुबंधित
श्रमिकों को वापस ड्यूटी पर रखने व यमुना वैली के अंतर्गत श्रमिकों के शोषण को खत्म करने का आश्वासन दिया। बैठक में आशीष कुमार, सुनील कुमार, पंकज नेगी, जयवीर, सुरेश सिंह, राकेश, सुमित पयाल, प्रदीप, साजिद हुसैन, रविंद्र कुमार, खुशीपाल, महिपाल, शुभम चौहान, कैलाश, मोहित, मनीष, उदय सिंह नेगी, दिगपाल, वीरेंद्र तोमर, पंकज सैनी, मनोज खन्ना, संजय, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।