मसूरी। राजश्री क्लब ने विगत दिनों राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले पांच बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तराखंड युवजन समाज के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद विकास चौहान ने क्लब को 21 हजार रूपये क्लब गतिविधियों को चलाने के लिए दिए।
कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में राजश्री क्लब के स्थानीय पांच कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस मोके पर राजश्री क्लब की अध्यक्ष माधुरी टम्टा ने कहा कि राजश्री क्लब मसूरी के बाल कलाकारों द्वारा समय-समय पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाती है जिनको उन्हें प्रोत्साहितकरने के लिए सम्मानित किया गया है ताकि यह बाल कलाकार आगे चलकर मसूरी का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ग्रामसभा क्यारकुली भट्टा की ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि ऐसे प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते हुए वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने का यह बेहतरीन मंच है और इससे बाल कलाकारों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने राजश्री क्लब की अध्यक्ष माधुरी टम्टा का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष युवजन समाज विकास चौहान ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जानो चाहिए ताकि वे संस्कृति के क्षेत्र में और आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि राजश्री क्लब द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया है उससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में बच्चे खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह बच्चे मसूरी के साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मनोज टम्टा ने किया। इस मौके पर राजीव शर्मा, भीम सिंह, भरत लाल, ममता थापली, नजीर अहमद, मनमोहन सिंह डेनियल व दीपक टम्टा आदि मौजूद रहे।