FeaturedUttarakhand News

निर्मला इंटर कालेज की अंशिका रावत ने इंटर एवं हाई स्कूल में गणेश सेमवाल ने मसूरी टॉप किया।

निर्मला इंटर कालेज की अंशिका रावत ने इंटर एवं हाई स्कूल में गणेश सेमवाल ने मसूरी टॉप किया।

मसूरी। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल व इंटर का परीक्षाफल घोषित हो गया। जिसमें निर्मला इंटर कालेज मसूरी की अंशिका रावत ने 87 प्रतिशत अंक लेकर मसूरी टॉप किया वहीं हाई स्कूल में भी निर्मला इंटर कालेज के गणेश सेमवाल ने 85.6 प्रतिशत अंक लेकर मसूरी टॉप किया। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की तन्नू कुमारी सिह ने 85 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया।
इंटर में दूसरे नंबर पर भी निर्मला इंटर कालेज की शिवानी 85.8 प्रतिशत अंक रही। मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज हाई स्कूल में दीया रावत ने 80.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया वहीं अंजलि ने 74.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व मानसी ने 72प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं इंटर आर्ट वर्ग में आरती ने 82.8प्रतिशत अंक लेकर पहला, कोमल ने 81.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व अमिषा ने 78.6प्रतिशत अंक लेकर तीसरा व मुस्कान ने 76प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। इंटर र्साइंस में अंजली शाही ने 71.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला, पल्लवी ने 71.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व सुहानी ने 67.8प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं महात्मा योगेशवर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज में इंटर विज्ञान वर्ग में अभय पुंडोरा ने 84 प्रतिशत अंक लेकर पहला, भारती पंवार ने 81प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व दुर्गा राणा ने 76.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इंटर वाणिज्य वर्ग में रोहित भंडारी ने 78.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला, सलोनी पंवार ने 78.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व अरूण शर्मा ने 75प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं हाई स्कूल में साक्षी राणा ने 84 प्रतिशत अंक लेकर पहला, राहुल रावत ने 81 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व मुस्कान ने 80.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं निर्मला इंटर कालेज अंशिका रावत 87 प्रतिशत अंक लेकर पहला, शिवानी पुंडोरा 85.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, अमृता 84 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा व काजल ने 80.8 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। वहीं हाई स्कूल में गणेश सेमवाल ने 85.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में तानिया परवीन ने 70.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला, एलिजा परवीन ने 68.2प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, आकांक्षा रावत 68.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व फातिमा ने 67.7प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं हाई स्कूल में तन्नू कुमारी सिंह 85 प्रतिशत अंक लेकर पहला, प्रियंका ने 65.6प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व शीतल नेगी ने 63.3 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही सेंट लारेंस हाई स्कूल में पियूष कोहली ने 84.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। घनानंद राजकीय इंटर कालेज इंटर में विकास रावत ने 76 प्रतिशत अंक लेकर पहला, किरन ने 69 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व अभिषेक ने 62 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button