थाना रायपुर दिनांक 10/06/2021 जहां इस वक्त देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वही देहरादून के मालदेवता रोड पर प्रकृति की मार पड़ी आज सुबह तेज बारिश होने के कारण रोड पर मलवा आ गया । जिससे सड़क बाधित हुई है जिसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि अथवा पशु हानि अथवा संपत्ति हानि नहीं है उक्त मलबा आने से केवल सड़क मार्ग
बाधित हुआ है स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है , मौके पर जेसीबी मशीनें से सड़क खुलवाने का कार्य किया जा रहा है जल्द ही सड़क आवागमन हेतु खोल दी जाएगी