रिक्शा चालकों ने झूलाघर बैरियर को हटा अन्य स्थान पर लगाने की मांग की। मसूरी। मजदूर संघ ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर झूलाघर में लगाये जा रहे बैरियर का विरोध किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि झूलाघर पर लगाये जा रहे बैरियर से रिक्शा चालको की रोजी रोटी प्रभावित होगी। वहीं इसके लगने से रिक्शा खड़े करने में परेशानी होगी इसके लगाने से मजदूरों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मजदूर संघ ने मांग की है कि पालिका झूलाघर पर लगाये जा रहे बैरियर के कार्य को रोक कर उसे हटाये ताकि मजदूरों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। वहीं कहा कि इस बैरियर को वहां से हटा कर अन्य दूसरे स्थान पर लगाया जाय ताकि रिक्शा श्रमिकों को परेशानी न हो।