National NewsUttarakhand News
लंढोर कम्युनिटी अस्पताल की बड़ी लापरवाही महिला की मौत पैसे लेकर खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिया
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर हरपाल खत्री व सुमित मसूरी देहरादून उत्तराखंड
लंढौर कम्युनिटी अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
लंढौर कम्युनिटी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि अस्पताल से हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट ले जाते हुए लंढौर साउथ रोड पर ही नगर पालिका में सेवारत पर्यावरण मित्र महिला कर्मचारी सविता उम्र 51 वर्ष ने दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि महिला को आक्सीजन द्वारा जौलीग्रांट ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल ने पैसे लेकर खाली आक्सीजन का सिलेंडर लगा दिया, जिस कारण महिला को सांस लेने में परेशानी हुई और उसकी मौत हो गई. मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा. वहीं बौखलाए चिकित्सक ने कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ भी अभद्रता कर दी.