लक्की अली ने कहा जंग से किसी समस्या का समधान नहीं होता।
मसूरी। देश के जाने माने गायक व मशहूर हास्य कलाकार महमूद अली के पुत्र लक्की अली इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में आये हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा बचपन मसूरी में ही बीता है व प्राथमिक शिक्षा भी यहीं से हुई है तथा करीब दस साल तक यहां रहे। गायक लक्की अली अपने परिवार व बच्चों के साथ मसूरी आये है तथा अपने स्कूल के सौ सालाना जश्न में शरीक होने आये है। उन्होंने बताया कि वह अपने स्कूल के सौ साला जश्न में गानों की प्रस्तुति भी देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी भी लगातार गाना गा रहे हैं एलबम भी बन रहे हैं। इन दिनों यूक्रेन व रूस के बीच चल रही जंग पर उन्होंने कहा कि जंग से किसी समस्या का हल नहीं निकलता। जंग नहीं होनी चाहिए व जो विवाद है उसे आपसी बातचीत से सुलझाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अपने गाने की लाइन मिलेगी मिलेगी मंजिल, चलके कहीं दूर भी सुनाई।