FeaturedUttarakhand News
लड़की के चक्कर में युवक ने लगाई शक्ति नहर में छलांग पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर इलम सिंह चौहान व गजमफर खान विकासनगर डाकपत्थर देहरादून
चौकी डाकपत्थर
लड़की के चक्कर में युवक ने शक्ति नहर मैं लगाई छलांग——–
—– डाकपत्थर चौकी को सूचना मिली कि एक युवक ने शक्ति नहर मैं छलांग दी है चौकी डाकपत्थर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शक्ति नहर में रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला । लड़के का नाम गुरविंदर सिंह उर्फ़ प्रिंस पिता का नाम स्वर्गीय फतेह सिंह उम्र 18 वर्ष काशीपुर पोस्ट ऑफिस निहालगढ़ थाना -पाँवटा साहिब हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है सूत्रों से जानकारी मिली कि किसी लड़की के चक्कर में नहर में छलांग लगाई गई है रेस्क्यू अभियान अभी जारी रहेगा रेस्क्यू करने वाले टीम के साथ उपनिरीक्षक रतन सिंह बिष्ट कांस्टेबल त्रेपन सिंह चौहान शामिल थे कल भी रेस्क्यू जारी रहेगा।