लांघा रेंज के अंतर्गत बाढ़ वाला बैरियर पर पिकअप वाहन में लदे अवैध कैल प्रकाष्ठ 42 नग सहित वाहन सीज चालक गिरफ्तार
इलम सिंह
कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग के अंतर्गत वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की लांघा रेंज अधिकारी सुनील गैरोला द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से कैल प्रकाष्ठ स्लीपर 42 नग ले जाते हुए बाढ़वाला बैरियर पर (01) एक पिकअप नंबर UK16CA 0821 को सीज किया। प्रभागीय वनाधिकारी कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के निर्देशन में दिनांक 6.8. 2022 को समय लगभग रात 1 पर मुखबिर खास की सूचना पर लांघा रेंज की नियमित गश्ती टीम एवं बाढ़वाला बैरियर स्टाफ द्वारा बाढ़वाला
बैरियर पर उक्त पिकअप वाहन को जांच हेतु रोका गया। वाहन की खाना तलाशी लेने पर उसमें कैल प्रकाष्ठ के नग-42 लदे पाये गए। वाहन चालक मौके पर वाहन में लदे कैल प्रकाष्ठ स्लीपर के अभिवहन के संबंध में कोई वैध अभिलेख नहीं दिखा पाया। वाहन चालक द्वारा बिना वैद्य प्रपत्र के कैल प्रकाष्ठ स्लीपर का अभिवहन किया जा रहा था,जो कि भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 26, 41, 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। वाहन चालक द्वारा उक्त कृत अपराध हेतु उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से रेंज परिसर लांघा रेंज में प्रकाष्ठ कैल स्लीपर लदा सहित सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है । टीम में श्सूर्य प्रकाश वन दरोगा , रवि कुमार वन दरोगा, अनुज यादव वन आरक्षी , राहुल गुसांई वन आरक्षी शामिल रहे।