FeaturedNational NewsUttarakhand News

लाखामंडल की बचना शर्मा ने पेश की मिसाल, पहले लडकी का क्या रेस्क्यू, अब बना रही आत्मनिर्भर।

UK/ लाखामंडल
पुलिस के द्वारा हिंदी पत्रिका से इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट

*लाखामंडल की बचना शर्मा ने की मिसाल पेश पहले युवती को रेस्क्यू कराया अब बना रही है आत्मनिर्भर*

जनपद देहरादून के लाखामंडल निवासी बचना शर्मा समाज सेवा के साथ-साथ ऐसे लोगों और महिलाओं के लिए सहारा बन रही है जो किन्ही कारणों से शोषित पीड़ित एवं बेसहारा है।
जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति की अध्यक्षा बचना शर्मा खत बोंदुर के केंद्र बिंदु देवभूमि लाखामंडल जो कि एक ऐतिहासिक स्थान है के विकास कार्यों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं को अधिकारियों के सहयोग से लोगों को मदद मुहैया करा रही है

वही महिला सशक्तिकरण के लिए भी लगातार प्रयासरत है मामला चाहे सुलभ स्वास्थ्य चिकित्सा, सड़क सुविधा, शिक्षा व्यवस्था या विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार का हो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती है और उसके लिए उच्च स्तर पर प्रयास करती है। और अगर मामला किसी बेबस लाचार पीड़ित शोषित लोगों या महिलाओं का हो तो वह तुरंत ऐसे लोगों की मदद के लिए खड़ी हो जाती है ताजा मामला चकराता क्षेत्र से जुड़ा है यहां की एक गरीब परिवार की युवती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक गांव में पिछले 4 सालों से एक व्यक्ति के चंगुल में थी और इस व्यक्ति ने दबाव डालकर इससे शादी की थी और शादी के बहाने लड़की का लगातार शोषण किया जा रहा था मारपीट की जाती थी और 4 सालों में मां बाप से मिलने भी नहीं आने दिया जाता था जब इस बात की शिकायत लेकर मां-बाप बचना शर्मा के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई तो बचना शर्मा ने तुरंत इस बात पर संज्ञान लेते हुए इसकी लिखित सूचना देहरादून जिले के एसएसपी/ डीआईजी अरुण मोहन जोशी एवं तत्कालीन एडीजे लो अशोक कुमार एवं एसपी सिटी श्वेता चौबे को बताई इन पुलिस अधिकारियों की मदद से इस लड़की को उन दरिंदों के चंगुल से काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर देहरादून लाया गया रेस्क्यू कराने में समाजसेवी कर्नल राजीव रावत (रिटायर्ड) का भी काफी योगदान रहा।


और अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बचना शर्मा द्वारा रेस्क्यू कर लाई गई इस युवती को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विकासनगर ब्लॉक के जेष्ठ प्रमुख प्रवीण बंसल से सहयोग मांगा और समिति द्वारा इस युवती की सहायता हेतु सिलाई सेंटर प्रस्ताव दिया प्रवीण बंसल ने समिति के प्रस्ताव पर सहयोग करते हुए लाखामंडल में सिलाई सेंटर के लिए सिलाई मशीनें और अन्य सामान उपलब्ध कराया और समिति की निगरानी में उक्त युवती और अन्य महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button