लाखामंडल में पुलिस थाना खुलवाने की मांग को लेकर जौ0 बा0 ज0 कल0 वि0समिति अध्यक्षा बचना शर्मा ने डीजीपी श्री अशोक कुमार से मुलाकात की
UK/ विकासनगर
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट
लाखामंडल में पुलिस थाना खुलवाने की मांग को लेकर जौ0 बा0 ज0 क0 वि0 समिति अध्यक्षा डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की
देहरादून ।आज दिनांक 24 -12- 2020 को अध्यक्षा जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति अध्यक्ष एवं आइटीबीपी आंतरिक शिकायत समिति की सदस्य बचना शर्मा व समिति के सलाहकार ओम प्रकाश एवं समाजसेवी कैप्टन वीरेंद्र द्वारा उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को पुष्प भेंट दे कर सम्मानित किया। और लंबे समय से लाखामंडल क्षेत्रवासियों की विषेश मांग को लेकर देवभूमि लाखामंडल में पुलिस थाना खुलवाने की मांग की। जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति ने कई बार पत्रों के माध्यम से मीडिया के माध्यम से पुलिस थाने की मांग को लेकर शासन प्रशासन को अवगत करवाया गया। बताते चलें कि देवभूमि लाखामंडल में देश- बिदेश से टूरिस्टों का आना जाना लगा रहता है । इसलिए लाखामंडल में पुलिस थाने खोलने की अति आवश्यकता है जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति अध्यक्षा एवं आइटीबीपी आंतरिक शिकायत समिति सदस्य बचना शर्मा लाखामंडल ने उत्तराखंड राज्य के डीजीपी अशोक कुमार जी को लाखामंडल आने का न्योता भी दिया।