लाखों रुपए की चोरी की ज्वेलरी वह चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
लाखों रुपए की चोरी की ज्वेलरी वह चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट
देहरादून जनपद के विकास नगर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब दो हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़े जिन्होंने हाल ही में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा सभी चौकियों को वाहनों की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया था। चेकिंग के दौरान खास मुखबिर की सूचना पर प्रभारी चौकी बाजार अर्जुन सिंह गुसाई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दो हिस्ट्रीशीटर फरमान उर्फ काला व मेहरबान उर्फ माठू निवासी कुंजा ग्रांट जिनके द्वारा चौकी हरबर्टपुर व चौकी कुल्हाल क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
भीमावाला की तरफ से डाकपत्थर की तरफ जा रहे दोनों अभियुक्तों को कुल्हाल क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल व 02 खुंखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह व विवेचक महिला उपनिरीक्षक हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी हरबर्टपुर द्वारा पूछताछ की गई ।हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की निशानदेही पर हरबर्टपुर के आदर्श विहार के एक घर से चोरी किए गए लाखों रुपए के जेवर भी बरामद किए गए। विकास नगर पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों व स्थानीय जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा की।