FeaturedUttarakhand News

लाखों रुपए की ज्वेलरी, चोरी की मोटर साईकल ,चोरी का लैपटॉप व मोबाइल फोन सहित दो शातिर चोर पुलिस ने किए गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।।
थाना सहसपुर

*दो शातिर चोर चोरी की लाखो रुपये की जेवेल्लरी, चोरी की मोटर साईकल, चोरी का लैपटॉप एवम चोरी के मोबाइल फोनों सहित गिरफ्तार।*
———————————————–
आज दिनाँक 11 अप्रैल 18 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जनपद में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में प्रवेश करने वाले एवम जनपद से बाहर जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि की चेकिंग हेतु निर्देश दिए गये, जिनके अनुपालन में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदया एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके फलस्वरूप एक मोटर साईकल स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर पर सवार दो व्यक्ति क्रमशः *1. नरेंद्र कुमार 2. विशाल को* संदिग्धता के आधार पर चेकिंग के दौरान शिव मंदिर शिमला बाई पास रोड से हिरासत में लेकर गहनता से पुछताछ करने पर पाया गया कि उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्ति मूल रूप से जनपद सहारनपुर के रहने वाले है, जिनसे उक्त मोटर साईकल के संबंध में पुछताछ करने पर कोई संतोष जनक उत्तर नही दे पाये। छानबीन पर उक्त मोटर साईकल दिल्ली से चोरी होना पाई गई। उक्त दोनों की तलाशी पर चोरी के 01 लेपटॉप, 05 मोबाइल फ़ोन एवम लाखो रुपये की सोने चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई। जिस पर अभियुक्तों को अन्तगत *धारा 41/102 सीआरपीसी* एवम *457/380/411 भादवि* में
गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तओं द्वारा बताया गया कि यह लोग मोटर साईकल पर निकलते है और घूमते रहते है जहां भी किसी दुकान, मकान आदि में लेपटॉप, मोबाइल फोन दिखाई दिया उसको उठा कर ले जाते है और कोई बंद घर मिला उसमें नकब लाकर चोरी कर नकदी एवम ज्वेलरी आदि चोरी कर ले जाते है।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्तओं से बरामदा चोरी के उक्त सामान आदि के संबंध में जानकारी पर इनके द्वारा बताया गया कि ये दोनों काम पढ़े लिखे है इसलिए इनको कोई अच्छा काम नही मिल पाता जिस कारण यह दोनों अपनी लक्जरी लाइफ नही जी पा रहे थे तो इन दोनों ने चोरी करने की योजना बनाई और लगभग विगत 1 वर्ष से कई छोटी मोटी चोरी करने की बात स्वीकार की गई है। उक्त मोटर साईकल के संबंध में जानकारी करने पर इनके द्वारा बताया गया कि यह दोनों फरवरी 18 में दिल्ली गये थे और दिल्ली के नार्थ ईस्ट थाना ज्योति नगर छेत्र से उक्त मोटर साईकल चोरी कर लाना बताया जिसके संबंध में थाना ज्योतिनगर दिल्ली से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साईकल की चोरी के संबंध में दिनाँक 13/02/18 को वादी श्री विनोद कुमार द्वारा FIR न. 4805/18 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया है। बरामद ज्वेलरी के संबंध में उक्त ज्वेलरी लगभग 04 माह पूर्व फतेहपुर, धर्मावाला से एक बन्द घर का ताला तोड़कर चोरी करना बताया। तस्दीक करने पर उक्त घटना के संबंध में श्री विपिन कुमार पुत्र मंगतराम धीमान निवासी ग्राम फतेहपुर पश्चिम हरबर्टपुर थाना सहसपुर देहरादून द्वारा दिनाँक 28/11/17 को थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 352/18 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना से संबंधित अन्य नकदी अभियुक्तो द्वारा खर्च करना बताया। उक्त बरामदा लेपटॉप एवम मोबाइल फोनों के संबंद में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि यह सब हमने सहारनपुर, छुटमलपुर एवम देहरादून के कुछ स्थानों से चोरी किये है। उक्त ज्वेलरी , लेपटॉप एवम मोबाइल फोनों को आज इनके द्वारा बेचने के लिए देहरादून लाना बताया क्योंकि सहारनपुर आदि में उक्त सामान का अच्छा पैसा नही मिलता एवम देहरादुन में स्वम को स्टूडेंट बताकर अपनी कोई भी पर्सनल प्रॉब्लम बताकर किसी को भी अच्छे दाम में बेचने की बात बताई।
अभियुक्तओं से अन्य घटनाओ के संबंध में पुछताछ की जा रही है एवम लेपटॉप, मोबाइल फोनों के स्वामियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्तगण…*
—————————–
*1* .नरेंद्र कुमार पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम पांसर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष।

*2.* विशाल कुमार पुत्र जसवीर निवासी ग्राम पांसर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष।

*अपराध का तरीका…..* .
————————– चोरी की बिना नंबर प्लेट की मोटर साईकल पर घूम घूम कर मौका देखकर लेपटॉप, मोबाइल एवम बंद घर का ताला आदि तोड़कर समान चोरी कर ले जाना।

*बरामदगी* ….
—————-
*1. थाना सहसपुर पर
पंजीकृत मु0अ0स0 352/17 धारा 457/380/411भादवि से संबंधित……*
—————————————–
*१* . सोने की चैन –01
*२* . सोने का लॉकेट–01
*३* . सोने की अंगूठी — 01
*४* . चांदी की पायल –03 जोड़ी
*५* . चांदी के विछवे —02 जोड़ी
*6* . आलानकब –02

*बरामद ज्वेलरी की कुल कीमत करीब ₹ 1 लाख 10 हजार।*

*2. थाना ज्योतिनगर दिल्ली पर पंजीकृत FIR NO. 4805/18 धारा 379/411 भादवि से संबंधित……*
———————————————
*१* . एक मोटर साईकल स्प्लेंडर प्लस
*कीमत करीब ₹ 45 हजार।*

*3. धारा 41/102 crpc से संबंधित* ..
———————————————
*१* . लेपटॉप hp कंपनी —01
*२* . मोबाइल फ़ोन —–05

*कुल कीमत करीब ₹ 1 लाख ।*

*आपराधिक इतिहास..*
————————- अभियुक्तओं के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

….अभियुक्तओं को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button