FeaturedUttarakhand News

लूट में दो शातिर अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली विकासनगर दिनाँक 13-10-2018*
………………………………………
*लूट मे दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*
=====================
दिनांक 12 अक्टूबर 2018 को चौकी बाजार कोतवाली विकासनगर पर वादी श्री अंकित डबराल पुत्र श्री दीपचंद डबराल निवासी अस्पताल रोड विकासनगर देहरादून ने तहरीर दी की समय 17:15 बजे के करीब वादी की साली बाजार विकास नगर से अपने मोबाइल से बात करते हुए अपने घर पश्चिमी वाला जा रही थी कि सैय्यद रोड विकास नगर पर पीछे से *एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पीछे से आये और चलते चलते मेरी साली का मोबाइल फोन लूट कर मौके से भाग गए हैं ! उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी बाजार कोतवाली विकासनगर पर तत्काल अज्ञात मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियो के विरुद्घ मुकदमा अपराध संख्या 440/18 धारा 392 भा द वि का अभियोग पंजीकृत किया गया* जिसकी विवेचना उप निरीक्षक पंकज कुमार को सुपुर्द की गई!
*मुझ प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी द्वारा उक्त लूट की घटना के अनावरण हेतु विवेचक उप निरीक्षक पंकज कुमार के साथ एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त मोबाईल लूट की घटना के अनावरण हेतु दिशानिर्देेश दिये गये तथा उक्त लूट की घटना सूचना पर गठित पुलिस टीम को थाना क्षेत्र के सम्भावित स्थानो घटना स्थल के आसपास रवाना किया गया*
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तथा क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र को मामूर किया गया तो *पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज के गहन अवलोकन से दो संन्दिग्ध व्यक्तियों के घटना मे सम्मिलित होना प्रकाश मे आया* जिनकी तलाश हेतु थाना क्षेत्र मे सम्भावित स्थानो पर सघन चैकिंग की गई तो पुल न. 02 शक्तिनहर की पटरी पर एक मोटर साईकल पर दो व्यक्ति पहाडीगली की ओर से आते दिखाई दिये जिनको चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार द्वारा मोटर साईकिल को पीछे मोड कर वापस भागने का प्रयास किया जा रहा था कि पुलिस टीम द्वारा दोनो युवको को मौके पर ही घेर घोट कर 1-दानिश 2-अनिल उर्फ सोनू को म्य मोटर साईकिल संख्या UK07B-2365 सीटी-100 के साथ पकड लिया। दोनो लडको से पूछ ताछ कर इनकी मौके पर तलाशी ली गई तो उपरोक्त लूट की घटना मे लूटा गया MI का फोन व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल सी.टी 100 व दोनो अभियुक्तो के कब्जे से दो खुखरी बरामद कर दोनो अभियुक्तो के विरुद्द आर्मस अधि0 के अंतर्गत भी अलग से अभियोग पंजीकृत किये गये! अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त गण से पूछ ताछ पर प्रकाश मे आया कि अभियुक्त गण शातिर नशे के आदी है तथा अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए इस प्रकार की लूट , उठाईगिरी का काम करते है पूर्व मे भी अभियुक्त दानिश द्वारा विकासनगर मे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे वह जेल जा चुका है।

*नाम व पता अभियुक्त गण*
……………………………………………
1-दानिश पुत्र राशिद निवासी वार्ड न. 1 मुस्लिम बस्ती विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

2-अनिल उर्फ सोनू पुत्र मोहन सिंह निवासी हैरिटेज वैडिंग प्वाईंट के सामने बाबूगढ विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष

*बरामद माल का विवरण*
…………………………………………..
*1- एक मोबाइल फोन एम. आई. कम्पनी का कीमती 16500/= रु0 सम्बन्धित मु.अ.सं. 440/18 धारा 392/411 IPC*

*2-एक मोटर साईकिल न. UK07B-2365 सी.टी. 100 घटना मे प्रयुक्त*

*3- एक खुखरी नाजायज बरामदा अभि0 राशिद*

*4- एक खुखरी नाजायज बरामदा अभि0 अनिल उर्फ सोनू*

*आपराधिक इतिहास अभि0 दानिश*
……………………………………………
1-मु.अ.सं. 286/18 धारा 392/411 IPC

2-मु.अ.सं.440/18 धारा 392/411 IPC

3-मु.अ.सं.442/18 धारा 25/4 शस्त्र अधि0

*आपराधिक इतिहास अभि0 अनिल उर्फ सोनू*
………………………………………………
1-मु.अ.सं.440/18 धारा 392/411 IPC

2-मु.अ.सं.441/18 धारा 25/4 शस्त्र अधि0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button