FeaturedNational NewsUttarakhand News

लोकमान्य गंगाधर तिलक व चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर विद्यालय परिवार ने उन्हें किया स्मरण

लोकमान्य गंगाधर तिलक व चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर विद्यालय परिवार ने उन्हें किया स्मरण

23 जुलाई 2021 आवास विकास ऋषिकेश स्थित में सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के योग सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने लोकमान्य गंगाधर तिलक व चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य वीरेंद्र कंसवाल ने बताया कि लोकमान्य गंगाधर तिलक हिन्दुस्तान के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता थे।

इन्होंने सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग उठाई। वही कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने कहा कि किसी भी महापुरुषों की जयंती बनाने का उद्देश्य मात्र इतना ही नही होना चाहिए कि एक दिन के लिए उन्हें याद किया जाए बल्कि यह उद्देश्य होना चाहिए

कि उनकी जीवनशैली से सम्बंधित सकारात्मक पहलुओं को जीवन मे किस प्रकार उतारा जाए। वीरता और पराक्रम की कहानी हमारे देश के वीर क्रांतिकारियों ने रखी थी वह आजादी की लड़ाई की विशेष कड़ी थी जिसके बिना आजादी मिलना नामुमकिन था,आज के दिन हम सभी उन्हें नमन करते है। कार्यक्रम का संचालन रजनी गर्ग द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सतीश चौहान,रामगोपाल रतूड़ी, कर्णपाल बिष्ट, नरेन्द्र खुराना,प्रवेश कुमार,मीनाक्षी उनियाल अनिल भण्डारी ,सुनील बलूनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button