वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान।
मसूरी। गर्मी के सीजन मंे वनों को आग से बचाने के लिए मसूरी वन प्रभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिसके तहत विभाग ने अपने परंपरागत तरीकों से जंगलों को आग से बचाने की सारी व्यवस्था कर ली है जिसमें फायर ड्रिल, कंट्रोल बर्निग व फायर लाइन क्लेयरेंस का कार्य कर लिया गया है। वहीं वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। वनों को अग्नि से बचाने के लिए मसूरी वन प्रभाग की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए उप वन संरक्षक कहकशां नसीम ने बताया कि विभाग ने वनों को आग से बचाने की अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है तथा जो संभव हो सकता है किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों नये पत्ते आ रहे हैं व पुराने पत्ते झड़ रहे हैं इसके लिए कंट्रोल बर्निग की जा रही है। वहीं विभाग के आईटी सेल से विगत दो तीन सालों की अग्नि की घटनाओं के आधार पर सेंसेविटी मैप भी मंगाया गया है। जिसके अनुसार तैयारी की गई है। व एक अप्रैल से फायर वाचरों की नियुक्ति की गई है जिन्हें सेसेविटी मैप के आधार पर तैनात किया गया है व तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर मसूरी क्षेत्र की बात करें तो मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में अधिकतर वन प्राइवेट स्टेट के हैं जहां वन विभाग को कार्य करने में थोड़ा कठिनाई होती है। क्यों कि इन दिनों पर्यटन सीजन भी शुरू हो चुका है और अधिकतर अग्नि की घटनाएं सड़क के आसपास होती हैं ऐसे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग जागरूक हों समझ पायें कि उनकी जरा सी गलती से वनों को तो नुकसान होता ही है वहीं पशु पक्षियों को भी नुकसान होता है। वहीं आग लगने से जो गैस निकली है वह आस पास के क्षेत्र को प्रदूषित कर देती है। जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं वह यहां की आबोहवा व स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं अगर ऐसे में जंगलों में आग लगी होगी तो उसका प्रभाव पर्यटन पर तो पड़ेगा ही उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इस लिए विभाग वाहन के माध्यम से एनांउसमेंट करवा रहा है ताकि लोग जागरूक हों और वनों को आग से बचायें व यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी करें।