FeaturedUttarakhand News

वन विभाग की टीम ने 115 नग अवैध लकड़ी के पकड़े लकड़ी के तस्कर फरार वन विभाग की टीम दे रही है दबिश

[21/11, 3:58 PM] ‪+91 94561 26698‬: चकराता:
स्लग: वन विभाग की टीम ने पकडी अवैध लकडी।

चकराता वन प्रभाग के अतंरगत अवैध लकडी तस्करों के होंस्लें इतने बुलंद है की जिन्होंने 115 नग जगंल से काटकर खेरवा तप्पड तक पहुँचा डाले और वहाँ वने एक टिनसेट मे रख दिये जिसकी भनक वन विभाग को लग गई। वहीं टीम के हाथ आज एक बडी सफलता हाथ लगी जिसमें प्रभाग की टीम ने 115 नग कैल के खेरवा तपड से बरामद किये जिसकी अन्तरराष्ट्रीय किमत ढाई लाख रुपये हांकी गई।

चकराता के रिवर रेंज कोटी के पास खेरवा तप्पड मे रेंजर बी.डी सकलानी के नेतृत्त्व मे वन विभाग की टीम ने 115 नग कैल के अवैध लकडी एक टिनसेट से बरामद कीये। रेंजर सकलानी ने बताया की इस मामले की भनक विभाग को तीन चार दिन पहले लग चुकी थी। और लकडी तस्करों को पकडने के लिए लगातार चार दिन से विभाग की टिम रात दिन सेंध लगाकर बैठी थी लेकिन तस्कर हत्थे नहीं लग पाये। लेकिन टीम ने लकडी बरामद कर ली है और तस्करों को पकडने का प्रयास जारी है। और कहा की अब यह जांच का विषय है की यह लकडी यहाँ कैसे आई कौन लाया यह जांच पूरी होने के बाद पता लग पायेगा।

चकराता कालसी से पीकेडी न्यूज के लिए सुरेंद्र जोशी की खास रिपोर्ट।
[21/11, 6:52 PM] narandarkumar15: https://youtu.be/KnUzXYlVt9Q

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button