वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

आज दिनांक 25/02/18 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, महोदया द्वारा जैन मिलन परिवार देहरादून की ओर से गांधी रोड स्थित जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा बताया गया की देश का युवा वर्ग देश का भविष्य होता है। यदि युवा वर्ग सही एवं अनुकरणीय मार्ग पर चलेगा तो देश को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता। युवा ही देश में नारी आत्मरक्षा एवं नशामुक्ति के आंदोलन को मूर्त रूप दे सकते हैं।
समारोह के दौरान *”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”* तथा *”पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत”* शीर्षक से संदर्भित लघु नाटिकाओ का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जैन मिलन परिवार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदया को उनकी कर्तव्यपरायणता, निष्ठा एवं प्रशासनिक सेवाओं के लिए दून गौरव के सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान डॉ0 संजीव जैन, संदीप जैन, अमित जैन व जैन मिलन परिवार के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।