वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की थानाध्यक्षों के साथ गोष्टी

पुलिस कार्यालय गोष्टी
आज दिनांक 27-02-2018 को श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारियो/थानाध्यक्षों की होलिका-दहन पर्व को लेकर पुलिस कार्यालय देहरादून मॆं गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्टी के दौरान होलिका दहन/ होलिका पर्व के अवसर पर समस्त सवेदनशील चैकिंग प्वाइंटो पर एल्कोमीटर/ स्पीड रडार गन द्वारा चैकिंग , समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे थाना मोबाइल के साथ क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर चैकिंग करेंगे, होलिका दहन के समय नये स्थानों पर /विवादित स्थलों पर होलिक दहन, होली के जलूस के गानों मे अश्लील शब्दों का प्रयोग, शऱारती तत्वों द्वारा दूसरे सम्प्रदाय के लोगों पर टिप्पणी आदि के दृष्टिगत विवाद होने के सम्भावना रहती है। इस लिए सभी थाना प्रभारी अपने- अपने थाना क्षेत्रों में पूर्व में होली पर्व के अवसर पर हुए विवादों के दृष्टिगत समुचित सुरक्षा व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगें। होली पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र देहरादून को पांच जोन 11 सेक्टर तथा 30 सब सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के प्रभारी क्षेत्राधिकारी होंगे। जोन प्रथम के प्रभारी क्षेत्राधिकारी कोतवाली होंगे, जिसमें थाना कोतवाली, कैंट, प्रेमनगर क्षेत्र शामिल रहेगा। जोन दितीय के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला होंगे, जिसमें थाना डालनवाला, रायपुर क्षेत्र शामिल रहेगा। जोन तृतीय के प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर होंगे, जिसमें थाना पटेलनगर, बसंतविहार क्षेत्र शामिल रहेगा। जोन चतुर्थ के प्रभारी क्षेत्रधिकारी मसूरी होंगे, जिसमें थाना राजपुर व मसूरी क्षेत्र शामिल रहेगा। जोन पंचम के प्रभारी क्षेत्रधिकारी नेहरू कालोनी होंगे। जिनका क्षेत्र थाना नेहरू कालोनी व थाना क्लेमनटाउऩ होगा, इसके अतिरिक्त 11 सेक्टरों के प्रभारी संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष रहेंगे। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर प्रभारी 2 मोबाइल वाहन पार्टियां, जिनमें 01 उपनिरिक्षक, 01 हेड कांस्टेबल, 02 कांस्टेबल, 02 महिला आरक्षी रहेंगी, नियुक्ति की जाएगी। सब सेक्टर के प्रभारी संबंधित चौकी प्रभारी रहेंगे। इसके अतिरिक्त होलिका दहन वाले स्थानों पर संबंधित प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक या हे0का0 के नेतृत्व में पुलिस बल नियुक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद में अलग-अलग स्थानों पर 29 बैरियर स्थापित किए गए। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के लिए 01 कंपनी 01 सेक्शन पी0ए0सी0 अलग अलग थाना क्षेत्रों में मौजूद रहेगी।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।