वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की छत से एक व्यक्ति नीचे गिरा व्यक्ति की मौत हो गई है

थाना डालनवाला
आज दिनांक 31/03/18 को थाना डालनवाला को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राजपुर रोड स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की छत से एक व्यक्ति नीचे गिर गया है। उक्त सूचना पर थाना डालनवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसके पास से कोई पहचान पत्र प्राप्त नहीं हो पाया है सिर्फ एक महिला की तस्वीर प्राप्त हुई है। मृतक की शिनाख्त हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ की गई परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक के शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु दून अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। शिनाख्त हेतु आसपास के थानों को सूचित किया गया है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह देहरादून उत्तराखंड।।