वाइन शॉप पर सेल्समैन के साथ डिस्काउंट ना देने पर किया झगड़ा

थाना राजपुर*
आज दिनांक 04-05/03/18 की रात्रि वादी श्री सचिन पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम मरोठा पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर, जनपद देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि वह कुल्हान वाइन शॉप पर सेल्समैन है। रात्रि करीब 9:00 बजे कुछ लोग जिसमें शावेज खान पुत्र इनायत उल्ला खान और पंकज व अन्य दो साथी के साथ शराब की दुकान पर आए और डिस्काउंट मांगने लगे। डिस्काउंट न देने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा वादी व उसके साथी सेल्समेन परमजीत पटेल, जगदंबा प्रसाद को दुकान से बाहर निकालकर मारने लगे तथा वादी के सर पर पत्थर से जानलेवा वार किया और अपनी रिवाल्वर दिखाकर भागने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों की मदद से वादी द्वारा अपनी जान बचाई गई। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मुकदमा अपराध संख्या 17/18 धारा 323/324/ 504/506 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पाकिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमे में नामजद अभियुक्त जावेद खान व उसके साथी पंकज रावत को मय वाहन सं0 HR 51 BA 0555 Mahindra XUV के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पता :-*
1- शावेज खान पुत्र इनायत उल्ला खान निवासी 249 अजबपुर कलां, देहरादून।
2- पंकज रावत पुत्र नत्थी सिंह रावत निवासी 3/90 माता मंदिर, नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
*बरामदगी :-*
1- वाहन संख्या HR 51 BA 0555 Mahindra XUV
2- अभियुक्त शावेज से बरामदगी रिवाल्वर .38 बोर- 01 अदद।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता व वीजय रावत देहरादून उत्तराखंड।।