वार्ड नं0 18 चक्कू मोहल्ला,इंद्रा कॉलोनी पार्षद सविता सोनकर द्वारा पर्यावरण मित्र व आशा कार्यकत्रियों को मॉस्क,सैनी टाइजर व गल्फ़स देकर किया गया सम्मानित।

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
देहरादून।आज शनिवार को वार्ड नंबर18 इंदिरा कॉलोनी क्षेत्रीय पार्षद सविता सोनकर ने लसयाल चौक पर नगर निगम पर्यावरण मित्र आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्री को सैनी टाइजर,मास्क व गल्फस देकर सम्मानित किया इस मौके पर मौजूद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने लोगों को शोसल डिस्टेंस बारे में जानकारी देते हुए,कहा कि हमे लोक डाउन का पालन करते हुए घर मे रहना है,लेकिन जरूरत मन्दो की जरूरत के लिए खाने व राशन से मदद करनी चाहिए।मौके पर मौजूद महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि हमारे आस-पास व पड़ोस में कोई भी भूखा न सोये जरूरत मन्दो की जरूरत के लिए कई जगह सोनिया रसोई का इंतजाम किया गया है।जिससे कि कोई भी भूखा ना सोये और रोज तीन सौ से ज्यादा लोगों को खाना बनाकर जरूरत मन्दो तक पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर सुरेंद्र गुप्ता,केएन सोनकर,निरंजन पाल,हरीश डिंगया,सुरेंद्र सोनकर,नरेंद्र कुमार,जगदीश प्रसाद,डीडी भट्ट,आनंद जोशी,डॉक्टर त्यागी,डॉक्टर आभा लसयाल,निर्मला,मधु गुप्ता,अमन सोनकर,मुकेश सोनकर आदि उपस्थित थे।




