वार्ड नं0,13 की पार्षद देविका रानी जरूरत मन्दो की कर रही है,मदद।
” पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
देहरादून।आज वार्ड नं013 डी,एल मे पार्षद देविका रानी ने अपने क्षेत्र वासियों और अपनी टीम के साथ मिल कर क्षेत्र मे सेनेटाइजर,फॉगिंग,व बिलीचिंग साफ सफाई करवाई क्षेत्र वासियों के सहयोग से राशन इकट्ठा करके जरूरत मंद लोगों को और बस्ती के लोगों मे राशन वितरण किया।देविका रानी ने बताया कि नगर निगम और कुछ संस्था द्रारा जो कुछ सहयोग मिला उसे अपनी टीम के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को दिया गया।उन्होंने ये भी कहा कि काफी लोगों को तहसीलदार के द्रारा पुलिस चौंकी से भी राशन दिलवाया ओर कहा कि आगे भी जरूरत मन्दो की मदद की जायेगी।सोशल टिस्टेन्स की जानकारी भी दी जा रही है,हमारा प्रयास यही रहेगा की क्षेत्र में कोई भी भूखा ना सोये हर तरह से जरूरत मन्दो को सहायता दी जाएगी।उन्होंने ये भी कहा कि लोगों की परेशानी को दूर करने की कोशिश करते रहेंगे।