विकासनगर के भीमावाला निवासी 15 वर्षीय गुमशुदा किशोरी का शव ढकरानी के इंटक में मिला

UK/ विकासनगर
इलम सिंह चौहान
विकासनगर के भीमावाला निवासी 15 वर्षीय गुमशुदा किशोरी का शव ढकरानी के इंटक में मिला
विकासनगर 6 नवंबर को 15 वर्षीय किशोरी साक्षी पुत्री बलिस्टर एवं श्रीमती पुष्पा देवी निवासी भीमावाला विकासनगर का शव आज शक्ति नहर ढकरानी इंटेक् से बरामद हुआ बताते चलें कि दिनांक 5/11/2021 को श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी बलिस्टर निवासी बीमा वाला विकासनगर देहरादून ने थाने पर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि
उसकी नाबालिग पुत्री साक्षी उम्र करीब 15 वर्ष बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिस संबंध में कोतवाली विकासनगर पर धारा 363 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना प्रदीप सिंह रावत द्वारा की जा रही है ।
गुमशुदा की तलाश हेतू प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह बिष्ट कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई तलाश के दौरान गुमशुदा उपरोक्त का शव आज शक्ति नहर ढकरानी इंटेक से बरामद हुआ है
जिसकी शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा साक्षी पुत्री बालिस्टर निवासी भीमावाला उम्र करीब 15 वर्ष के रूप में की गई है शव के पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस द्वारा मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।