विकासनगर के राजस्व पटवारी सुभाष चंद्र राठौर हुए सेवानिवृत्त राजस्व विभाग ने विदाई समारोह में किया सम्मानित

विकासनगर के राजस्व पटवारी सुभाष चंद्र राठौर हुए सेवानिवृत्त राजस्व विभाग ने विदाई समारोह में किया सम्मानित
राजस्व विभाग के पटवारियों ने सुभाष चंद्र राठौर को सेवानिवृत्त होने पर उनके निवास स्थान पर आ कर दी बधाई उन्होंने उनके सम्मान में फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़कर व राजस्व विभाग उत्तराखंड की ओर से सम्मान विदाई
पत्र देखकर सम्मानित किया सभी राजस्व पटवारियों ने सुभाष चंद्र राठौर की तारीफ की उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने निष्ठावान होकर राजस्व विभाग में अपना कर्तव्य निभाया।
बताते चलें कि देहरादून सदर तहसीलदार दयाराम ने भी सुभाष चंद्र राठौर को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया
पटवार संघ के प्रधान मंडल ने अपनी ओर से सूटकेस और सम्मान पत्र देकर सुभाष चंद्र राठौर को सम्मानित किया इस अवसर पर हुक्मपाल प्रान्तीय अध्यक्ष संगत सिंह सैनी
ज़िलाध्यक्ष आत्माराम सैनी राजकुमार सैनी सरदार सिंह चौहान कमल राठौर कानूनगो रविकान्त धानिया सत्यप्रकाश कृपालसिंह अरूणकुमार मनोजमिश्रा आनन्द रावत आदि