FeaturedNational NewsUttarakhand News
विकासनगर कोतवाली थाना पुलिस ने पिकअप गाड़ी से देवदार के 46 नग किए बरामद

विकासनगर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को आज प्रातः उप निरीक्षक सुरेश चंद बलूनी के नेतृत्व में कोतवाली थाना विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा खेड़ा मंदिर चाय बागान उदिया बाग में चेकिंग की जा रही थी तभी एक यूपी नंबर 19 T 1152 पिकअप को रोका गया
तो पिकअप गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया । पिकअप गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी में 46 नग देवदार लकड़ी के स्लीपर भरे हैं, जो जंगल से चोरी करके लाए जा रहे थे। उक्त संबंध में थाना विकासनगर पर भारतीय वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। वाहन को सीज किया गया है। विवेचना की जा रही है फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई है* शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी।



