FeaturedNational NewsUttarakhand News

विकासनगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ऑपरेशन सत्य कहते हैं 81.485 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर मप स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार

Uk/ विकासनगर
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट

*कोतवाली विकासनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता”ऑपरेशन सत्य” के तहत 81.485 kg अवैध डोडा पोस्त के साथ 01 तस्कर मय स्विफ्ट डिजायर कार गिरफ्तार*,

*विकासनगर 11 दिसंबर*। डीआईजी/ एसएसपी जनपद देहरादून के दिशा निर्देश अनुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसांई बाजार चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 01 तस्कर पुल नंबर 01 के पास डाकपत्थर रोड से वाहन चैकिंग के दौरान 81.485 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त से तस्करी में प्रयुक्त वाहन वाहन कार को सीज़ किया गया।
अभियुक्त पंकज बरामद माल को सचिन नाम के व्यक्ति के माध्यम से मसूरी के पास से खरीदकर लाया था तथा पंकज उक्त माल को सहारनपुर ,और हरियाणा महंगे दामों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेचता है*
अभियुक्त पंकज पुत्र संजय कुमार निवासी निकट पोस्ट ऑफिस सराय अंबेहता थाना नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/15(2)/60 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को कल समय से मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम मेंउ0नि0 अर्जुन सिंह गुंसाईं चौकी प्रभारी बाजार,
का0482 त्रेपन चौहान, का01428 संदीप कुमार,
का0 431अनिल भंडारी,
का0957यशपाल,,
का01701 परवेंद्र, आदि सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button