देहरादून, विकास नगर में डॉक्टर चौहान अस्पताल, 7 सितंबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक महिला एवं पुरुषों के लिए कलर अल्टरासाउंड एवं निःशुल्क परामर्श कैम्प का आयोजन किया जा रहा है
,कैम्प उन लोगों के लिए लाभप्रद है,जो पेट की किसी ना किसी समस्या से परेशान रहते हैं ,कैम्प में कलर अल्टरासाउंड 50%छूट के साथ ₹ 500 में किया जाएगा जबकि परामर्श शुल्क निःशुल्क है,
पेट की समस्याओं से परेशान लोग कैम्प का लाभ उठाएँ, जिन महिलाओं को गभाृृशय से जुड़ी समस्याओं या लिकोरिया आदि की समस्या हो वह भी कैम्प का लाभ उठाएँ।