विकासनगर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UK/ विकासनगर
इलम सिंह चौहान
विकासनगर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विकासनगर 6 नवंबर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक 14 वर्षीय नाबालिग से बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है बताते चलें कि नाबालिग किशोरी 9 माह की गर्भवती होने पर कल उसकी डिलीवरी भी हो चुकी है कोतवाली विकास नगर पर तहरीर के आधार पर उक्त प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान थाना कालसी द्वारा की जा रही है उक्त प्रकरण में नामजद अभियुक्त शाहिद पुत्र रईसुद्दीन निवासी भट्टा रोड सराय गली विकासनगर जिला देहरादून को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट कोतवाली विकासनगर, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान थाना कालसी, कां0 सोहनलाल ,कॉ0 त्रेपन सिंह सिंह आदि शामिल रहे।



