FeaturedNational NewsUttarakhand News
विकासनगर पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई खनिज सामग्री के साथ चार ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

रिपोर्ट–इलमसिंह चौहान विकास नगर देहरादून
*विकासनगर पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध की कार्रवाई खनिज सामग्री के साथ 4 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज*
देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा लॉक डाउन के दौरान चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मोर्चरी के पीछे यमुना नदी एवं कुल्हाल ,मटक माजरी यमुना नदी क्षेत्र से अवैध खनन में संलिप्त चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए। चारों ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन एवं एमवी एक्ट में सीज किया गया हैं अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
पुलिस टीम में शामिल एस एस आई रामनरेश शर्मा कोतवाली विकासनगर,
उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट चौकी कुल्हाल,
का0 312 प्रवेंद्र कुमार,
का0 1665 निर्भय नारायण आदि शामिल रहे।