विकासनगर बरोटीवाला में हत्या में शामिल एक और अभियुक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली विकास नगर, जनपद देहरादून दिनांक 14.10.2020
हत्या के अभियोग में प्रकाश में आया 01 अभियुक्त गिरफ्तार दिनाँक 09/10/20 को वादिनी श्रीमती इमराना पत्नी इनाम निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर ने थाना विकासनगर में एक प्रार्थना स्वयं के पुत्र वाजिद पुत्र इनाम उम्र 21 वर्ष के साथ स्थान खेड़ा इंटर कॉलिज विकासनगर के पास 02 व्यक्तियों 1. अफजाल पुत्र निसार अहमद निवासी बुलाकीवाला थाना विकास नगर जनपद देहरादून व 2. क्रांति सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी खेड़ा बरोटीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून व उनके दोस्तों के द्वारा मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के संबंध में दिया गया, जिस पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर महोदय के निर्देश पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना में अभियुक्त अफजाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। दौराने विवेचना घायल वाजिद की उपचार के दौरान मृत्यु होना पाये जाने पर विवेचना में धारा 302 ipc की बढ़ोतरी की गई एवम नामजद अभियुक्त कांति सिंह उपरोक्त को धारा 302 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त कांति सिंह से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल हॉकी बरामद की गई। इसी क्रम में उक्त अभियोग में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित की गई तथा हत्या में संलिप्त व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को ब्रीफ व निर्देशित करते हुए सुरागरसी पतारसी कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों कि शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12/10/2020 को उक्त घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों आजाद उर्फ मोनी, मोहसीन ,फैजान, साद आलम को बुलाकीवाला से गिरफ्तार किया गया है उक्त अभियोग में प्रकाश में आए एक अन्य अभियुक्त शहजाद को कल दिनांक 13/10/2020 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त
शहजाद पुत्र शमशाद निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर
बरामदगी घटना में प्रयुक्त कार UK08M-2998 स्विफ्ट डिजायर