FeaturedNational NewsUttarakhand News

विकासनगर बाजार चौकी प्रभारी द्वारा चौकी बुलाकर युवक के साथ मारपीट एसएसपी से की शिकायत

UK/ विकासनगर

रिपोर्ट –इलम सिंह चौहान

*विकासनगर बाजार चौकी प्रभारी द्वारा चौकी बुलाकर युवक के साथ की मारपीट एसएसपी से शिकायत*

देहरादून जनपद के कोतवाली विकासनगर बाजार चौकी इंचार्ज दीपक मैठानी द्वारा एक युवक के साथ जबरन चौकी बुलाकर मारपीट की गई जिससे उसको गंभीर चोटें आई हैं उक्त युवक ने अपना मेडिकल उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में करा कर एसएसपी/ डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी से भी शिकायत की है

वहीं युवक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दरोगा के द्वारा उसके साथ इसलिए मारपीट की गई क्योंकि उसने एक युवक जो की स्मैक की तस्करी करता है और बाजार पुलिस चौकी के ही पीछे ही रहता है मेरे द्वारा उस तस्कर की शिकायत चौकी प्रभारी हरबर्टपुर से की थी जिसको हरबर्टपुर चौकी प्रभारी के द्वारा पकड़ लिया गया था परंतु उस स्मैक तस्कर की दीपक मैंठानी से अच्छी जान पहचान थी इसी मामले को लेकर दीपक मैंठानी आग बबूला हो

LPगया और उक्त युवक को बाजार चौकी मे जबरन बुलाकर बुरी तरह से पीटा गया और कहा गया कि मैं तेरे को झूठे मुकदमों में फंसा दूंगा ।वही युवक ने मीडिया को बताया कि चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस चौकी से छोड़ने की एवज मे 20,000 रुपए भी लिए व ₹500 का चालान काट कर मुझे छोड़ दिया जबकि उसे यह भी पता नहीं कि चालान किस चीज में कटा है। गौरतलब है कि इस प्रकरण से विकास नगर क्षेत्र में नशे का कारोबार किस प्रकार फल फूल रहा है वह भी पुलिस चौकी के पीछे इससे भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है ।

अब देखना यह है की एसएसपी /डीआईजी अरुण मोहन जोशी दरोगा की दबंगई पर क्या एक्शन लेते हैं और विकास नगर पछवा दून में जो नशे का कारोबार फल-फूल रहा है जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर है और कई परिवार इस स्मैक आदि नशे ने बर्बाद कर दिए हैं यह नशा कहां से आ रहा है इसकी सप्लाई कौन कर रहे हैं इसका खुलासा किस प्रकार करेंगे यह देखने वाली बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button