FeaturedNational NewsUttarakhand News
विकासनगर बाढ़वाला में नेपाली श्रमिक वतन वापसी के लिए खा रहे हैं दर दर की ठोकरें
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर इलम सिंह चौहान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड
*विकासनगर बाढवाला मे नेपाली श्रमिक वतन वापसी के लिए खा रहे हैं दर दर की ठोकरें*
कोरोना संक्रमण के चलते देहरादून जिले के बाढवाला में सैकड़ों नेपाली श्रमिक पिछले 3 दिनों से खुले छत के नीचे परेशान हालत में इकट्ठा हुए हैं जो अपने वतन वापसी के लिए गाड़ियों के इंतजार में है शासन प्रशासन से कोई सुध लेने वाला नहीं है जहां कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं उसके विपरीत इस कदर लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां हाय उड़ाई जा रही है जिसे लगता है की शासन प्रशासन ने भी हाथ खड़े कर दिए देखिए यह पूरी रिपोर्ट