UK / विकासनगर
विकासनगर संत निरंकारी सत्संग भवन टीकाकरण केंद्र पर कल कोविड जांच भी की जाएगी
जिला देहरादून के संत निरंकारी सत्संग भवन ब्रांच विकासनगर मसूरी जॉन 55 में पिछले एक माह से 45 + आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के साथ ही 22-06- 2021 से विधायक विकास नगर मुन्ना सिंह चौहान के प्रयासों से 18+ आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी शुरू कराया गया।इसी क्रम कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25/06/2021 संत निरंकारी सत्संग भवन पर कोविड- जांच हेतु उप जिला चिकित्सालय विकासनगर द्वारा गठित मेडिकल टीम द्वारा आईटी पीसीआर टेस्ट एवं एंटीजन टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे विकास नगर क्षेत्र के जिस किसी व्यक्ति को टेस्ट कराने हो तो वह व्यक्ति कल 25 जून को सत्संग भवन विकास नगर पर आकर कोविड- की जांच करा सकता है और जांच शिविर का लाभ ले सकता है टीकाकरण के लिए संत निरंकारी मिशन की ओर से भवन पर हर प्रकार की व्यवस्था की गई है और कल के लिए कोविड जांच टीम के लिए अलग से भवन परिसर में व्यवस्था बनाई गई है।