विकासनगर स्थित चौहान अस्पताल मे निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं अल्ट्रासाउंड कैंप आयोजित

UK/ विकासनगर
विकासनगर स्थित चौहान अस्पताल मे निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं अल्ट्रासाउंड कैंप आयोजित
विकासनगर 25 दिसंबर को चौहान अस्पताल मे निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं अल्ट्रासाउंड कैंप* का आयोजन किया गया ।कैंप का शुभारंभ नगर पालिका विकासनगर के पूर्व अध्यक्ष चंदन लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । बताते चलें कि आज क्रिसमस के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर चौहान समाज सेवा से आम जनता को राहत दे रहे हैं।
उनके द्वारा इस प्रकार के कैंप लगाकर आमजन तथा गरीबों को सहायता मिल रही है तथा ऐसे आयोजन पहाड़ों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने चाहिए जिससे कि वहां के लोग भी इसका लाभ उठा सकें वरिष्ठ सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा इस प्रकार के कैंप पिछले कई वर्षों से आयोजित किए जा रहे हैं
वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साधना चौहान ने कैंप में अपनी निशुल्क सेवाएं दी हैं कैंप में 80 पुरुष व महिलाओं का निशुल्क थर्मल जांच, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, स्वस्थ आदि की जांच कर निशुल्क परामर्श तथा जरूरतमंद लोगों को 50% छूट के साथ कलर अल्ट्रासाउंड तथा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई|
अनेक मरीजों को उचित परामर्श कर उपचार भी किया गया| आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने भी अल्ट्रासाउंड का लाभ उठाया कैंप में शारीरिक दूरी मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा गया इस मौके पर डॉ ललित अग्रवाल, आशा शर्मा,राकेश वर्मा ,अजीत चौधरी, कमल, राजू पूजा वर्मा ,मोना कश्यप, नीलू , राजकुमार शर्मा, शालू थापा, विवेक भंडारी, मसरूफ, कल्पना, करुणा, आशिमा वर्मा, सौरभ कुमार, बबली तथा सोम बाला उपस्थित रहे |