FeaturedNational NewsUttarakhand News

विकासनगर स्थित चौहान हॉस्पिटल मे 3D/ 4D कलर अल्ट्रासाउंड एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप आयोजित

UK/ विकासनगर

विकासनगर स्थित चौहान हॉस्पिटल मे 3D/ 4D कलर अल्ट्रासाउंड एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप आयोजित

विकासनगर 31 अक्टूबर 2021 को डॉ चौहान अस्पताल विकासनगर में 3D/4D कलर अल्ट्रासाउंड एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ! इस शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक कुलदीप कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किय गया।

बताते चलें कि आज चौहान हॉस्पिटल के ओनर डा० वीरेंद्र सिंह चौहान का जन्मदिन भी है, साथ ही साथ इस अवसर पर लोह पुरुष सरदार पटेल तथा पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को भी याद किया गया, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने कहा की डा० वीरेंद्र सिंह चौहान समय-समय पर समाजसेवा से आम जनता को राहत देने का कार्य कर रहे है,

इस प्रकार के चिकित्सा एवं परामर्श शिविर लगाने से ग़रीब एवं आम जन को बहुत राहत मिलती है तथा ऐसे आयोजन पहाड़ों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने चाहिये ! केम्प के संयोजक वरिष्ठ सर्जन डॉ० वीरेंद्र सिंह चौहान, ने कहा कि उनके द्वारा इस प्रकार के केम्प पिछले कई वर्षों से आयोजित किये जा रहे है ।

वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषयज्ञ डॉ० साधना चौहान ने भी शिविर में अपनी निःशुल्क सेवाए दी। आज के इस शिविर में 120 पुरुष एवं महिलाओं की निशुल्क थर्मल जाँच,ब्लड प्रेशर, ऑक्सिजन लेवल, स्वास्थ्य आदि की जाँच कर निःशुल्क परामर्श तथा ज़रूरत मंद लोगों को 50% छूट के साथ कलर अल्ट्रासाउंड किया गया !

कई मरीज़ अनेक गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त पाये गये जिन्हें उचित परामर्श कर उपचार किया गया , कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपनी आर्थिक हालात के कारण कलर अल्ट्रासाउंड नहीं करा पा रहे थे उन्होंने भी केम्प का लाभ उठाया ।

केम्प में कोविंड गाइडलाइन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग एवं सेनीटाईजेसन का पुरा ध्यान रखा गया ।

इस अवसर पर अनुज गुलेरीया, आशा शर्मा,राकेश वर्मा, अजित चौधरी,कमल राज, पूजा वर्मा, मोना कश्यप,श्रीमती निलू , राजकुमार शर्मा,शालू थापा, विवेक भंडारी, कल्पना,करुणा,अशिमा वर्मा,सोरभ कुमार, बबली तथा सोमबाला आदि उपस्तिथ रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button