विकास नगर कालसी, राष्ट्रीय पोषण महा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने किया शुभारंभ
UK/ कालसी
रिपोर्ट -इलम सिंह चौहान
कालसी राष्ट्रीय पोषण माह अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने किया शुभारंभ
देहरादून जनपद के बाल विकास परियोजना कार्यालय कालसी के तत्वाधान परियोजना अधिकारी अंजू बडोला के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण अभियान २०२० के अन्तर्गत 17 सितंबर को 11.30 बजे को राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से पोषण मिशन अभियान रथ जिसमें एक वाहन को प्रचार प्रसार के लिए फ्लेक्सी से सजाया गया इस राष्ट्रीय पोषण अभियान रथ को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मधु चौहान ने हरी झंडी दिखाकर आगे बढ़ाया इस मौके पर उप जिलाधिकारी कालसी संगीता कनौजिया, कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल, परियोजना अधिकारी कालसी अंजू बडोला सहित बाल विकास विभाग कार्यकत्री एवं आंगनवाड़ी शामिल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान एवं उप जिलाधिकारी कालसी द्वारा अभियान रथ में शामिल महिलाओं एवं लोगों को संबोधित किया और कालसी मैं लोगों को मास्क बांटकर कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की बता दें कि राष्ट्रीय पोषण अभियान भारत सरकार द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है सरकार द्वारा 0से6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए महत्वाकांक्षी योजना है राष्ट्रीय पोषण मिशन माह के अंतर्गत बच्चों के अंदर को कुपोषण एनीमिया जन्म के समय कम वजन की समस्या से निपटना है बच्चों किशोर लड़कियों गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण मिशन चलाया जा रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसी कार्यक्रम के तहत सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है यह अभियान 30 तारीख तक चलेगा जिसमें पोषण मिशन जागरूकता रथ को पूरे ब्लॉक मी घुमाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा