विकास नगर पहाड़ से तस्करी के लिए लाई गई 50 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट –पुलिस के द्वारा हिंदी पत्रिका संवाददाता इलम सिंह चौहान
विकासनगर पहाड़ से तस्करी हेतु लायी गयी 50 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
जनपद देहरादून के डीआईजी/ एसएसपी के निर्देशानुसार वर्तमान में दिनांक 1.10.20 से दिनांक 31.10.20 तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु अभियान *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में उ0नि0 हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के नेतृत्व गठित टीम द्वारा एक लड़के को विकास नगर रोड आम के बाग के पास से अवैध 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त कुंदन पुत्र फौजी निवासी डुमेट पोस्ट ऑफिस अशोक आश्रम चिलीयो के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया कि वह चरस पहाड़ से बेचने के लिए लाता है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जाएगाl अभियान लगातार जारी है पुलिस टीम में उ0नि0 हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी हरबर्टपुर ,कॉन्स नरेश पंत ,कॉन्स श्रीकांत मलिक शामिल रहे।