विकास नगर पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर की कार्रवाई
विकासनगर जनपद देहरादून दिनांक 21-10-2020
विकास नगर पुलिस ने की अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों पर कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद देहरादून तथा क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में रोड के किनारे अतिक्रमण हटाने हेतु चैकिंग अभियान चलाया गया, उपरोक्त क्रम मे आज दिनांक- 21.10.2020 को मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा, उप जिलाधिकारी विकासनगर के साथ एवं नगरपालिका विकासनगर के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र में मेन रोड के किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस टीमें बनाकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई व मास्क में पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध व यातायात का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरोध एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिनियम व वाहन अधिनियम के अंतर्गत की गयी कार्यवाही
पुलिस अधिनियम धारा- 81 के कुल 13चालान पर – 3250/, नो पार्किंग 30 चालान, संयोजन शुल्क एमबी एक्ट 24=12000/,
कोविड के अंतर्गत की गई कार्रवाई,
कुल चालान – 68, संयोजन शुल्क – 13600/-