विकास नगर शक्ति नहर में डूबने से बचाई एक लड़की की जान पुलिस ने किया सराहनीय प्रयास हुए सफल सूझबूझ से बचाई लड़की की जान
कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाकर शक्ति नहर में डूबने से बचाई एक लड़की की जान आज दिनांक 14/01/21 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर को सूचना मिली कि एक लड़की शक्तिनगर में कूदकर खुदकुशी करने वाली है, इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तुरन्त चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर को सूचना देने वाले का नंबर देते हुए तुरन्त कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया ।सूचना देने वाले ने उक्त लडकी का मोबाइल नंबर दिया जिसकी तुरन्त लोकेशन sog कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार द्वारा तुरन्त निकाली गई तो फोन बन्द था लेकिन लास्ट लोकेशन शक्ति नहर के पास की आई जिस पर चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर अर्जुन सिंह गुसाईं मय हमराही कांस्टेबल 431 अनिल भंडारी के विकासनगर से चलकर मोबाइल लोकेशन के आस पास तलाश करने लगे ,कि कुछ देर बाद पास से ही लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी वहां देखा तो एक लड़की डूब रही थी जिस पर तुरन्त फुर्ती दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा स्थानीय निवासी राजू तोमर,नवाब व एक अन्य आदि की मदद से युक्त लडकी को शक्ति नहर से सकुशल बाहर निकाल दिया गया ।घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। पुलिस टीम अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर, कॉन्स्टेबल 431 अनिल, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार (sog)