विकास नगर सिंचाई विभाग के विरुद्ध डुमेत बाढ़वाला के किसानों ने किया प्रदर्शन
UK/ विकासनगर
रिपोर्ट — पुलिस के द्वारा हिंदी पत्रिका ब्यूरो चीफ इलम सिंह चौहान
*विकास नगर सिंचाई विभाग के विरुद्ध डुमेत बाढ़वाला के किसानों ने किया प्रदर्शन*
जनपद देहरादून के विकास नगर क्षेत्र के अंतर्गत डुमेत ,बाढ़वाला के ग्रामीण किसानों ने चिलियों में सिंचाई विभाग विकास नगर के खिलाफ प्रदर्शन किया ।ग्रामीणों का कहना है कि सालों से किसान सिंचाई के लिए पानी को लेकर परेशान है और जो थोड़ा बहुत आता था उसको भी नलकूप विभाग द्वारा एक योजना का कार्य करते हुए इस नहर को छतिग्रस्त किया गया है 1971 में बनी इस सिंचाई गूल पर जिला पंचायत सदस्य हरि बहादुर ने कहा कि इस नहर को लेकर सिंचाई विभाग लगातार लापरवाही करता आ रहा है ग्रामीणों के अंदर आक्रोश है मरम्मत के अभाव में ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है
जिससे फसल पर भी असर पड़ता है इस बाबत जब अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से जानकारी ली तो उन्होंने नलकूप विभाग द्वारा कार्य करते हुए जो नहर क्षतिग्रस्त की गई उनसे जल्दी वार्ता करके किसानों की इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर दिनेश चौहान, गोविंद सिंह , मायाराम भंडारी,हरि बहादुर सदस्य जिला पंचायत, नरेश कुमार, विजय सिंह अभी दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे