विधानसभा चकराता में एक साथ 25 परिवारों ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन
Uk/ विकासनगर
रिपोर्ट –इलम सिंह चौहान
*विधानसभा चकराता मे एक साथ 25 परिवारों ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन*
एंकर– देहरादून जिले की विधानसभा चकराता के विभिन्न गांवों से एक बात 25 परिवारों ने कांग्रेस को तिलांजलि देकर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान की उपस्थिति में विकास नगर मे एक कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की बता दें कि चकराता की सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है परंतु 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मधु चौहान अपने प्रतिद्वंदी से मामूली अंतर से हार गई थे और वर्तमान में मधु चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून के पद पर काबिज है। श्रीमती चौहान ने कहा माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग भाजपा मे शामिल हो रहे हैं और छह दशक से जनजाति क्षेत्र की भोली-भाली जनता को छलने वाली कांग्रेस से लोगों का मोहभंग हो रहा है उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस अपने 60 वर्षों में नहीं करा पाई वह कार्य भाजपा सरकार ने 4 वर्ष में ही करा दिए हैं उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में और भी तेजी के साथ विकास कार्य होंगे और शामिल होने वाले परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि आप के मान सम्मान का विश्व की सबसे बड़ी पार्टी मे ध्यान रखा जाएगा।