विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पहुंच कर सभी जगह का लिया जायजा। आज दिनांक 25.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा भवन पुलिस अधिकारीगणों के साथ पंहुचे।
जहां पंहुचकर सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारीगणों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिसके पश्चाात महोदय अधिकारी गणों के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत मार्गों पर लगने वाले बैरियर प्वाइंट पर पंहुचकर अधिकारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
महेादय द्वारा अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक स्थानों पर लगने वाले पुलिस बल का आकलन समय से कर लिया जाए । एवं लगाये जाने वाले बैरियर का भी आकलन कर लिया जाए। विधानसभा सत्र के दौरान आम जनता हेतु एक यातायात प्लान तैयार किया जाए जिससे की आम नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात,पुलिस अधीक्षक नगर,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी मौजूद रहे ।